मुलताई- हरदौली जल आवर्धन योजना कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी स्वीकृति टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भाजपा की परिषद अस्तित्व में आई किंतु भाजपाई 9 वर्षों बाद भी हरदौली जल आवर्धन योजना को पूरा नहीं कर पाए।
उक्त बात 20 सालों से नगर पालिका मे कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय यादव ने पत्रकार कुलदीप पहाड़ से कही। हरदौली जल आवर्धन योजना में हो रही लेटलतीफी को लेकर जनता के धैर्य का बांध टूटने को है और योजना वर्तमान समय में चर्चा का विषय बनी हुई है। संजय यादव कहते हैं हरदौली जल आवर्धन योजना कांग्रेस कार्यकाल में कमलनाथ और कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के प्रयास से सुप्रिया संजय यादव के अध्यक्ष कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी हरदौली जल आवर्धन योजना का हमने 2011-12 में प्रस्ताव लिया प्रस्ताव लेकर डीपीआर बनाया योजना बनाने के बाद योजना राज्य सरकार को भेजा गया राज्य सरकार ने पैसे के अभाव में योजना को निरस्त कर दिया किंतु तब ही कमलनाथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री बने और विधायक सुखदेव पांसे की मदद से हमने योजना को केंद्र सरकार से 2013 में मंजूरी दिलाई

और केंद्र सरकार द्वारा 21 करोड़ 26 लाख रुपए मुलताई नगर पालिका के लिए स्वीकृत किए। जिसे अब तक लगभग 9 वर्ष हो चुके है भाजपा की परिषद भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी अभी तक के सिर्फ पानी पहुंचा है उसमें भी फिल्टर प्लांट चालू नहीं है और ना ही शहर में पाइप लाइन बिछी है ।अभी भी वही पुराने तरीके से पानी मिल रहा है अभी भी पानी का अभाव बना हुआ है अभी तो अप्रैल है मई-जून बाकी है अब भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और जो शॉर्टकट तरीके से पानी लाया जा रहा है बिना फिल्टर प्लांट चालू करें इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।
