प्रकाश सूर्यवंशी
मुलताई – ग्राम पंचायत दुनावा की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का भवन महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के तहत 11 लाख 81 हजार की लागत से बनाया जाना है जिसका समझ समिति सदस्यों ने आज भूमि पूजन किया।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का पुराना भवन जर्जर हो चुका था जिसके कारण समिति के कार्यों का संचालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था किंतु नया भवन बनने के बाद सरकारी समिति के संचालन मे खस्ताहाल भवन से होने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेगी। वर्तमान में समिति का संचालन पूर्व प्राथमिक शाला में किया जा रहा है ।इस समिति के अंतर्गत दुनावा, घाट पिपरिया, सर्रई,खल्ला,सिपावा 5 ग्राम पंचायत है ,इसमें लगभग 11 गांव शामिल है भूमि पूजन में बाबूलाल पटेल ,धनराज कड़वे,परसराम डोंगरे द्वारका कड़वे ,ओंकार टिटारे, सरजेराव ब्वाड़े,अरविंद साहू ,रमेश बारंगे ,मुरली साहू ,तरुण साहू , शांताराम विश्वकर्मा ,प्रकाश घागरे ,देवेंद्र विश्वकर्मा,जगदीश देशमुख ,रघुवीर गिरा हरे ,वंशी साहू, एवं समिति प्रबंधक सुरेश ब्वाड़े, सेल्समैन रुपेश बारंगे,भरत पवार आदि उपस्थित थे।