मुलताई -रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। प्लेटफार्म क्रमांक एक पर उक्त शव कब से था इसकी जानकारी नहीं है। किंतु उक्त व्यक्ति के पास से मटन, शकर, खाने की सामग्री शराब मिली जिसे देखकर लोगों का मानना है कि उक्त व्यक्ति खाने का सामान लेकर अपने घर जा रहा था और शायद ट्रेन का इंतजार करने प्लेटफार्म पर लेट गया जहां दबे पांव आकर मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया। यह घटना कब घटी इसकी जानकारी अभी नहीं लग सकी है।

आज जीआरपीएफ ने प्लेटफार्म पर शव होने की सूचना डायल हंड्रेड को दी सूचना मिलते ही आरक्षक प्रदीप कहार पायलट राजू पवार रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से उक्त शव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव परीक्षण केंद्र पहुंचाया गया। मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष है वह काली पेंट, सफेद चेक का शर्ट पहने हुए था जिसके पास एक लाल झोला था जिसमें मटन, शराब, शक्कर अन्य खाद्य सामग्रियां थी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि शव बहुत खराब हो गया है संभवत उक्त व्यक्ति की मौत दो-तीन दिन पहले हुई हो सकती है। डायल हंड्रेड ने शव को शव परीक्षण केंद्र तक पहुंचाया अवश्य है किंतु शव परीक्षण एवं जांच सीआरपीएफ पुलिस करेगी अभी तक उक्त शव की शिनाख्त के कोई सबूत नहीं मिले हैं।