मुलताई- निकटतम ग्राम चैनपुर में 35 वर्षीय युवक का शव झाड़ की टहनियों पर रस्सी से लटका मिला परिवार के लोग आत्म हत्या की आशंका जता रहे है पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर से लगे ग्राम चैनपुर निवासी जयप्रकाश पिता स्व डोमा बारस्कर उम्र 35 वर्ष का शव खेत में बने घर के सामने झाड़ के टहनी से रस्सी से लटका मिला। मृतक के भाई संदीप बारस्कर ने बताया कि मृतक गुजरात में काम करता था और 2 माह पूर्व ही अपने गृह ग्राम चैनपुर आया था दो-तीन दिन पहले युवक ने शराब के नशे में अपने परिजनों से झगड़ा किया था परिजन मृतक को शराब पीने से मना करते थे जिसको लेकर विवाह होते थे घटना के दिन भी मृतक शराब के नशे में घर से बाहर निकला जिसके बाद उसका शव घर के पास स्थित वृक्ष की टहनी से लटका मिला परिजनों ने युवक को वृक्ष पर लटकी रस्सी काट कर नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद उसे मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां शव परीक्षण के उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि मुलताई क्षेत्रों में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं बीते 2 माह में अब तक दर्जनों आत्महत्या की घटनाएं प्रकाश में आई है और आत्महत्या के इन प्रकरणों में 25 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवाओं की संख्या बहुत अधिक है।