मुलताई- विधानसभा अंतर्गत गागई सरई रोड पर बीती रात युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे 28 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात गागई रोड पर कृष्णा पिता हेमराज उम्र 28 वर्ष निवासी घाट पिपरिया को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई परिजनों को युवक की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की मदद से युवक के शव को

मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम कक्ष में पुलिस की मौजूदगी में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम के पश्चात युवक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया परिजनों द्वारा युवक के शव को अपने ग्राम अंतिम संस्कार के लिए ले गए।