मुलताई – जिला स्तरीय अशासकीय शाला संगठन द्वारा होली मिलन समारोह नगर के सोनौली मार्ग पर मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न तहसीलों से अशासकीय शाला संगठन के संचालक उपस्थित हुए वही जिले सहित स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजन के विषय में मुलताई अशासकीय शाला संगठन के अध्यक्ष अनीष नायर एवं मीडिया प्रभारी अतुल बारंगे ने बताया कि पहली बार जिला स्तरीय अशासकीय शाला संगठन के संचालकों की बैठक संपन्न हुई है

वही होली मिलन समारोह भी भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अशासकीय शालाओं के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई ,इसके अलावा आगामी सत्र के संचालन, आरटीई की फीस तथा मान्यता संबंधी विषयों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई , आने वाले समय में जिले के प्रत्येक तहसील एवं ब्लॉक में अशासकीय शाला संगठन का गठन किया जाएगा जिसके बाद जिले स्तर पर जिला स्तरीय संगठन का गठन किया जाएगा।आयोजन में विशेष रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी कुंभारे, बीआरसी आशीष शर्मा, रमेश कुमार सरोदे, के आर बोबडे, एस आर घोड़की, लक्ष्मण धोटे, दीपक डहारे, शमशेर सिंह, चौहान ,सुरेश गावंडे और समस्त जिले की अशासकीय संस्थाओं के संचालक उपस्थित रहे।