- मुलताई -नगर पालिका मे वर्षों से कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारी रखे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संगठन नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ शाखा मुलताई ने एसडीएम एवं नगर पालिका प्रशासक हरसिमरन प्रीत कौर को ज्ञापन सौंपा।
प्रशासक को सौपे गए अपने ज्ञापन में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कहा है कि अगर नगर पालिका मुलताई का स्थापना व्यय कम है तो निकाय मे नये दै.वे.भो. कर्मचारियों को क्यो रखा रहे है। निकाय मे विगत 05-06 वर्षों से कार्यरत दै.वे.भो.कर्मचांरियो को बिना कारण कार्य से बंद कर दिया जाता है एवं उनके स्थान पर नये कर्मचारियों को रखा जा रहा है कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में जब नगरपालिका से जानकारी मांगी जाती है तो नगर पालिका यह जानकारी नहीं देती कर्मचारियों से यह जानकारी छुपाई जाती है। कर्मचारियों ने मांग की है

कि निकाय मे कार्यरत दै.वे.भो. कर्मचारियों से उनकी कार्य योग्यता व कार्यकुशलता के आधार पर कार्य लिया जावे एवं कार्य समान वेतन दिया जावे । निकाय मे वर्ष 2007 से वर्तमान तक कार्यरत दै.वे.भो. कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची आधार कार्ड, राशन कार्ड एंव परिचय पत्र सहित 07 दिवस मे प्रदान करे। ज्ञापन सौंपने वालों में मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष श्याम सेवतकर ने बताया कि एसडीएम ने कर्मचारियों द्वारा नगर पालिका से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संबंध में मांगी जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में रामजी साहू ,पंकज सोनी, जितेंद्र डहारें, किशोरी उबनारे, रामजी साहू, विलाश पारधे, राहुल पवार आदि प्रमुख है।