मुलताई- नगर पालिका ने एक शिकायत के आधार पर दैनिक बाजार ठेकेदार को यह कह कर हटा दिया कि उक्त ठेकेदार दैनिक बाजार दुकानदारों से अधिक वसूली कर रहा था किंतु अब जब की नगर पालिका स्वयं वसूली कर रही है दैनिक सब्जी व्यापारियों से 10 और 20 रुपए वसूले जा रहे हैं जो कि नगर पालिका बाजार नीलामी संशोधित शर्ते 2020-21 से बहुत अधिक है । और महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके बावजूद भी इस बार नगर पालिका मुलताई को ठेकेदार की तुलना में लाखों का नुकसान होगा । ठेकेदार सप्ताहिक एवं दैनिक बाजार से जहां नगर पालिका को वर्ष में लगभग 35 लाख रुपए की राशि देता था नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रतिदिन की एवरेज वसूली की दी गई जानकारी के अनुसार 3 हजार से 32सौ बताई जा रही है इस प्रकार वर्ष में यह राशि विश्लेषण कर्ताओं के अनुसार मात्र 12 लाख होती है।

नीलामी शर्त पत्रक के अनुसार
साप्ताहिक बाजार को छोड़कर प्रत्येक गुमठीधारी एवं दुकानदारों को प्रतिदिन 5×5 तक की दुकान का बाजार महसूल 4 रुपए एवं 5×8 की दुकान का 5 रुपए एवं 5×10 की दुकान का महसूल 6 रुपए होगा इस पत्रक में इससे अधिक राशि दिए जाने का प्रावधान नहीं है जबकि दैनिक बाजार में अपनी गुमठीया लगाने वाले व्यापारी बताते हैं कि नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन ₹10 लिया जाता है जबकि साप्ताहिक बाजार के दिन यह राशि 20 रुपए हो जाती है नगर पालिका कर्मचारी कभी रसीद देते हैं और कभी रसीद नहीं देते ,थाने के सामने सब्जी दुकान लगाने वाले मनीष गहलोत बताते हैं कि वह प्रतिदिन 10 रुपए देते हैं जिसकी रसीद उन्हें प्राप्त होती है

दैनिक बाजार वालों को कभी मिलती है कभी नहीं मिलती रसीद
जबकि इसी लाइन में बैठने वाले सुदामा पवार बताते हैं कि उन से प्रतिदिन 10 रुपए लिए जाते हैं किंतु रसीद कभी-कभी दी जाती है और कभी नहीं दी जाती, नाका नंबर एक पर बैठने वाले शेख अमीर बताते हैं कि उन से प्रतिदिन 10 रुपए और साप्ताहिक बाजार के दिन 20 लिए जाते हैं जबकि वह एक ही स्थान पर प्रतिदिन बैठते है। एक ओर नगरपालिका जहां भवन कर एवं नल कर वसूली के लिए बगैर सूचना के नाम व्यक्ति के घर पहुंच कर 10 से 12 कर्मचारी दबाव बना रहे हैं और आम आदमी अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रहा है वही नगर पालिका साप्ताहिक और दैनिक वसूली में होने वाली कटौती को कर्मचारियों की कमी का कारण बताता है। नागरिकों ने इस संपूर्ण मामले की जांच की मांग की है।
इनका कहना
दैनिक बाजार में किन लोगों से अधिक राशि ली जा रही है इसके नामजद जानकारी होने पर ही कार्रवाई की जा जाएगी।
नितिन कुमार बिजवे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई