मुलताई -होली एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक नगर पालिका सभागृह में संपन्न हुई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरसिमरन प्रीत कौर की उपस्थिति में हुई इस बैठक में त्योहारों को देखते हुए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम की चर्चा की गई इस अवसर पर तहसीलदार सुधीर जैन, थाना प्रभारी सुनील लाटा, नगर पालिका अधिकारी नितिन कुमार बिजवे भी उपस्थित थे। बैठक का उल्लेखनीय पहलू यह था कि होली पर्व को लेकर होने वाली इस बैठक में मेघनाथ मेला समिति एवं कंडो की होली जलाने के लिए अभियान चलाने वाले मानव सेवा संस्थान के लोग उपस्थित नहीं थे। एसडीएम ने इन संगठनों से अलग से बात करने की बात कही
त्योहारों के संबंध में एसडीएम ने कहा बीते वर्षों में कोरोना के चलते सभी त्योहार प्रतिबंधित थे किंतु अब हम त्यौहार मना सकते हैं किंतु फिर भी हमें एहतियातन आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे डीजे 10:00 बजे के बाद ना बजाया जाए यह सुनिश्चित किया जाए, दिन में भी अधिक फ्रीक्वेंसी के डीजे एलाऊ नहीं किए जाएंगे। ज्यादा हुड़दंग ना हो यह सुनिश्चित किया जाए नगर में पॉइंट चिन्हित कर पुलिस व्यवस्था बनाई जाएगी अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाया जाएगा। थाना प्रभारी सुनील आटा ने कहा कि शराब पीकर मोटरसाइकिल से ट्रिपल सीट सवारी ना करें ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक पत्रिका एवं नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे।