मुलताई -अपने राष्ट्रीय दौरे के दौरान साहु समाज अखाड़ा मुलताई में आए भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू एवं उपाध्यक्ष बालाराम साहू, राष्ट्रीय माहमंत्री सुनील साहु का नगर के सामाजिक बंधुओं ने भव्य स्वागत किया ।
साहू समाज द्वारा अखाड़े मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के तहसील अध्यक्ष राजेश साहु हरफोडे और संचालन अखिलेश फुलवार ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू ने समाज को एकजुट होकर समाज हित में काम करने का आग्रह किया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने समाज के प्रति विचार व्यक्त किये राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में ,कहा कि समाज के लोगों को लेकर समाज हित में काम करूंगा। जल्द ही प्रदेश के नगरो में भी गठन किया जाएगा। सामाजिक वरिष्ठजनो अखाड़ा संरक्षक चन्द्रकांत साहु ने कहा कि किसी भी संगठन की पहचान उसकी एकजुटता एवं सामाजिक क्रियाकलापों से होती है। और यही वजह है कि सामाजिक संगठन राजनैतिक संगठनों की तुलना में अधिक एकजुट और सेवा भावी होते हैं। हम इसी परिकल्पना को आधार मानते हुए कार्य करें।

साहू समाज मिलकर समाज के विकास हेतु प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। तथा आपसी मनमुटाव को समाप्त कर एक अच्छा उदाहरण पेश करें। कार्यक्रम के दौरान कर्माबाई जयंती समारोह को भव्यता से मनाने के लिए तैयारी प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान मौजूद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा सामाजिक कार्यक्रम मिलकर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में साहू समाज के वरिष्ठों व पदाधिकारी चन्द्रकांत बबलू फुलवार, संतोष फुलवार, नागेंद्र दियावार, पन्ना हरफोडे, अखिलेश फुलवार, अखाड़ा अध्यक्ष अध्यक्ष मुकेश साहु, पन्ना दियावार, ओमप्रकाश बिसने, दिलीप साहू,सुरेश साहू,जुगल साहू, मोहित साहू, विपिन साहु,नवीन साहू,धनराज फुलवार, भंगू साहू,दिनेश आजाद, रवि पलेवार, ,विजय साहू,नर्बदप्रसाद दियावार, ललित फुलवार, हिवरखेड से प्रेम डोहरे, संजु पलेवार,पिंटू साहू, युवा साथी आदि सामाजिक बंधुगण उपस्थित थे