65 दिनों में पूर्ण हुआ ताप्ती उद्गम से समागम स्थल का सफर
मुलताई :- तापी उद्गम स्थल से गुजरात समागम स्थल तक निकाली गई संपूर्ण ताप्ती परिक्रमा यात्रा का ताप्ती तट पर समापन हुआ इस अवसर पर ताप्ती लाइन में ताप्ती परिक्रमा यात्रा में भाग लेने वाले यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया ताप्ती परिक्रमा यात्रा को लेकर नगर में बीते 8 दिनों से तैयारियां प्रारंभ थी जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए घरों को सजाया गया रंगोली डाली गई और ताप्ती शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई कपिलान में यात्रियों के सम्मान के उपरांत शोभायात्रा बस स्टैंड से होते हुए ताप्ती तट पहुंची जहां सभी ताप्ती यात्रियों ने मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर परिक्रमा यात्रा का समापन किया, तापी परिक्रमा यात्रा का प्रारंभ 63 दिन पहले मां ताप्ती की पूजा अर्चना के साथ ही हुआ था समापन के अवसर पर हजारों की संख्या में ताप्ती भक्त इस यात्रा में शामिल हुए,

मां ताप्ती के जयकारों के साथ निकले ताप्ती भक्तों से आज नगर की सड़के गुलजार हो गई ,जगह-जगह पुष्प वर्षा मां ताप्ती के जयकारे, होल्डिंग बैनर पोस्टर, स्वागत द्वार आज नगर अनुपम धार्मिक रंग में रंगा दिखाई दिया।इस अवसर पर संपूर्ण नगर धर्म क्षेत्र में परिवर्तित हो गया जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया, जगह जगह पद यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई, जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए, घरों के सामने रंगोली बनाई गई, भंडारा प्रसादी का वितरण हुआ विशेष तौर से महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया, ताप्ती सरोवर सहित संपूर्ण परिक्रमा क्षेत्र, मां ताप्ती के नारों से गूंज उठा, संपूर्ण ताप्ती परिक्रमा यात्रा का यह द्वितीय वर्ष है।

यात्रा प्रमुख राजू पाटनकर ने बताया कि इस पदयात्रा में सभी ताप्ती भक्त अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके इस उद्देश्य को लेकर यात्रा की तैयारियां की गई थी। जिसमें अनेक संगठन ताप्ती मंदीर ट्रस्ट , ताप्ती जन्मोत्सव समिति , ताप्ती सेवा मंडल , ताप्ती महा आरती समिति ,ताप्ती प्रचार समिति , ताप्ती ब्रिग्रेड , ताप्ती न्यास , गायत्री परिवार , शिक्षक संघ ,कुनबी समाज संगठन , अनुसुइया सेवा संगठन , गौ क्रान्ति दल , बजरंग दल , लायंस क्लब , पैंथर्स ग्रुप , राम सेना , दुर्गा उत्सव समिति , पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ जी ए बारस्कर , वरिष्ठ नागरिक महेश पाठक ,जयकिशन चंदेल , संजय अग्रवाल ,राजेश खंडेलवाल , संजय सिंह परिहार , सुरेश पंवार विवेक पंवार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की भूमि भूमि का उल्लेख नहीं रही ।