मुलताई- मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का प्रारंभ हाईस्कूल मैदान मुलताई पर पंथी लोक नृत्य से हुआ। ताप्ती महोत्सव का प्रारंभ भाजपा सांसद दुर्गादास उइके के मुख्य अतिथि एवं सुखदेव पांसे विधायक कांग्रेस विशिष्ट अतिथि मे भाजपा विधायक योगेश पड़ागरे ने मां ताप्ती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ,

इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा नेता राजा पवार अनुविभागीय अधिकारी हरसिमरन प्रीत कौर, एसडीओ पुलिस नम्रता सोंधिया भी उपस्थित थी। इस अवसर पर सांसद डीडी उइके ने कहा सभी भाइयों और बहनों का मैं अभिनंदन करता हूं खूब सारी शुभकामनाएं देता हूं संगीत सच्चे अर्थों में परमात्मा तक पहुंचने का बहुत ही सहज और सुगम मार्ग हैं हमारी चेतना को जागृत करते हुए हमको नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाता है ।

सांसद ने कहा कि ताप्ती महोत्सव और भी विशाल रूप से हो इसके प्रयास किए जाएंगे। महोत्सव में राम की शक्ति पूजा नृत्य -नाटिका की सुंदर प्रस्तुति एसोसिएशन आफ थियेटर आर्टिस्ट भोपाल के कलाकारों द्वारा दी गई, इसके उपरांत रूपकुमार बनवाले बालाघाट के पंथी लोक नृत्य की प्रस्तुति को सभी ने सराहा, सबसे महोत्सव के प्रथम दिन मनीष यादव एवं साथीयो ने बरेदी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी ।

लोक गायन को भी सभी ने सराहा नर्मदा पुरम से सीमा बहुत्रा एवं साथियों ने लोक गायन की प्रस्तुति दी एवं पंडवानी गायन समाप्रिया पूजा एवं साथी रायपुर द्वारा दी गई। तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव 23 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 फरवरी तक चलेगा जिसका समापन 25 फरवरी को निमाड़ी लोक गायन एवं सुगम संगीत प्रसिद्ध गायिका पूर्णिमा श्रेष्ठ एवं ग्रुप मुंबई के सुपरहिट फिल्मी गानों के साथ होगा। 24 फरवरी को ठठिया नृत्य गोंडी नृत्य बघेली लोक गायन के साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के प्रसिद्ध हास्य कवि अरुण जैमिनी सहित आधा दर्जन से अधिक ख्याति नाम कवि भाग लेंगे।