कलर्स टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 का किताब तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है।प्रतीक सहजपाल रनर अप रहे।शो के एंकर सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश विनर की घोषणा की तेजस्वी को विजेता ट्रॉफी के साथ 40 लाख की इनामी राशि मिली।।
आखिर कौन है तेजस्वी प्रकाश मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी तेजस्वी प्रकाश बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग ग्रैजुएट है ।19 साल की अभिनेत्री और मॉडल तेजस्वी को उनके प्रकाशक ‘स्टार प्लस’ पर 2018 में प्रसारित सीरियल “कर्ण संगिनी” में पूर्वी की भूमिका के लिए जाने जाते हैं।

इसके अलावा उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन- 10 के लिए भी काफी नोटिस किया गया था। तेजस्वी प्रकाश ने कई धारावाहिक में काम किया लेकिन उन्हें फेम रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस’ से मिली। तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर में 4 महीने तक रही।इस 4 महीने में घर से बाकी सदस्यों के साथ कभी अच्छी दोस्ती हुई तो कभी खूब अन बन रही।
————————-