मुलताई- ग्राम पारबिरोली मे आबादी भूमि पर अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है सोमवार को बड़ी संख्या में पारबिरोली ग्राम के ग्रामीणो ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा एवं अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की,
साथ ही अतिक्रमण करने वाले मनोहर एवं उनके परिवार द्वारा ग्रामीणों से गाली गलौज करने एवं झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की, इसके लिए थाना प्रभारी मुलताई के नाम थाना पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। अनुविभागीय अधिकारी के नाम से सौपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मनोहर एवं उनके परिवार के लोगों के द्वारा

ग्राम की आबादी भूमि में अवैध अतिकमण किया गया है तथा ग्राम पंचायत के द्वारा
अतिकमण हटाये जाने की बार बार सूचना देने पर भी अतिकमण नहीं हटाया गया।
पंचायत के द्वारा अतिकमण हटाये जाने की कार्यवाही की जाती है मनोहर द्वारा उनके घर की महिलाओं को समाने कर गालीगलौच कर झुठे आरोपों में फसाने की धमकी देती है। जिसके कारण ग्राम में आये दिन विवाद होते हैं। मनोहर ने आम आबादी की भूमि में पक्का दो मजिला मकान का निर्माण कर लिया है। थाना प्रभारी मुलताई एवं अनुविभागीय अधिकारी मुलताई को सौपे गए इस ज्ञापन में मांग की गई है की मनोहर के विरूद्ध कार्यवाही कर
उसके द्वारा किये गये अवैध ‘अतिकमण को तत्काल हटाया जावे । ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों मेंमुन्नालाल, धुघु राव देशमुख ग्राम पटेल, छोटी बाई ,नर्मदा बाई, हेमू चोपड़े, परसराम भुमरकर ,राजेंद्र पवार, दिनेश चोपड़े ,धनराज देशमुख ,तुलसी बाई ,पारसनाथ चोपड़े, धनजी देशमुख, प्रमोद चोपड़े ,नर्मदा बाई ,सुधाबाई, कलाबाई, मधु देशमुख आदि प्रमुख है।
————————————————————————————————————————————————————–