मुलताई -गौ क्रांति दल के तत्वधान में एव स्वर्गीय डॉक्टर अशोक भार्गव की स्मृति में कृष मेमोरियल अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ नागपुर से डॉक्टर श्याली शिंदे एव डॉ अनुराग ताजने द्वारा निशुल्क स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण में 45 महिलाए एव 30 बच्चो परीक्षण किया गया। शिविर में 8 मरीजों की सोनोग्राफी की गई जिसपर 20% की छूट दी गई ओर अन्य टेस्ट में भी 20 % की छूट कृष मेमोरियल अस्पताल की ओर से दी गई ।

गौ क्रांति दल के दिनेश कालभोर ने बताया कि मुलताई क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है कृष मेमोरियल हॉस्पिटल खुल जाने के बाद यह समस्या बहुत हद तक कम हुई है हमारा उद्देश्य है कि शिविरों के माध्यम से क्षेत्र को सस्ता एवं सुलभ स्वास्थ सुविधा प्राप्त हो सके। शिविर आयोजन में गौ क्रांति दल के गणेश साहू, सचिन ,विक्रम ,सतीश ,प्रीतम,गौरव, जीरितेश ,सागर ,पंकज ,पवन ,नीलेश कृष्णा आदि उपस्थित थे।
———————————————