मुलताई- सद्गुरु जगन्नाथ बाबा धर्मशाला सालबर्डी से जुड़े लोगों ने स्थानीय कांग्रेसी नेता सुमित शिवहरे के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी हरसिमरन प्रीत कौर को ज्ञापन सौंपा जगन्नाथ धर्मशाला सालबर्डी का मार्ग खोले जाने की मांग की
सौपे गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि धर्मशाला का बरसों पुराना मार्ग बंद कर दिया गया जिससे साल वाली आने वाली यात्रियों को एवं नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है ज्ञापन के माध्यम से खा गया कि ग्राम सालबर्डी में पहली पायरी पर उपरोक्त संस्था सन 1996 से कार्यरत है यह संस्था यात्रीयो को बिना मुल्य रहने तथा भोजन कि व्यवस्था करती है,संस्थाकि पश्चिम दिशा में सरकारी भुमी है

उस भुमी से हमारा सन 1996 से आने जाने का कच्चा रास्ता है । ता. 8/1/2022 शनिवार को बौध्द समाज के संगिता अजाबराव मडि आशा परसराम मडिकर शांता महादेवराव मडिकर मजदुर लेकर रास्ते में सिमेंट के पोल गाडकर हमारा रास्ता बंद कर दिया । आप तुरंत जांच करके हमे सहयोग दे और पक्का रास्ता बनाने कि अनुमती देंगे। तहसील मुलताई हरसिमरन प्रीत कौर ने ज्ञापन ही गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए है। ज्ञापन सौंपने वालों में इंगराव खरगे, शेषराव, राजू रावत, बबन राव, मुन्ना बामने, मनोहर राव आमले ,हरिदास हमदरें आदि प्रमुख है।
——————————————————*-