मुलताई – नगर में एक अनोखा मामला सामने आया है सोमवार को विश्वकर्मा परिवार अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप खरीदी गई भूमि का स्थाई कब्जा दिलाने की मांग की और भूमि का कब्जा ना मिलने पर संपूर्ण परिवार को इच्छा मृत्यु की अनुमति दिए जाने की मांग की ।
राजकिशोर विश्वकर्मा सोनकली विश्वकर्मा ने सोपे गए ज्ञापन में बताया कि नगर के समीपस्थ ग्राम कामथ में स्थित भूमि मकान निर्माण के लिए खरीदी थी ,लेकिन अब भूमाफिया खरीदी भूमि पर कब्जा नहीं मिलने दे रहे हैं बार-बार गुहार लगाने के बाद भी खरीदी हुई भूमि पर कब्जा नहीं मिल रहा है

इस स्थिति में अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं रहा है। इसलिए हमें इच्छा मृत्यु दे दी जाए , यह गुहार अंबेडकर वार्ड निवासी सोनकली पति राजकिशोर विश्वकर्मा ने परिवार के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम हरसिमरन प्रीत कौर को ज्ञापन सौंपकर लगाई सोमवार को तहसील कार्यालय परिवार सहित पहुंची सोनकली विश्वकर्मा ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उसके पति लोहार का काम कर परिवार का जीवन यापन करते हैं

हमने पाई पाई जोड़ कर बीते 17 दिसंबर 1999 को ग्राम कामथ में खसरा नंबर 84 /8 रकबा 0.0 56 भूमि खरीदी थी जिसका वर्ष 2017 में सीमांकन होने के बाद हमने यह भूमि कब्जे में लेकर सुरक्षा दीवार के लिए सीमेंट पोल लगाए थे लेकिन भूमाफियाओं ने पोल उखाड़ कर फेंक दिए जिसकी हमने प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के पास शिकायत भी की थी लेकिन आज तक भूमि का कब्जा पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं फरवरी 2021 में पुनः सीमांकन के लिए आवेदन दिया जिसके लिए लगने वाला शुल्क 17 हजार 540 रुपए भी जमा किया लेकिन सीमांकन नहीं किया गया 6 माह पूर्व मुख्यमंत्री ऑनलाइन में भी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, पति द्वारा एक सप्ताह पूर्व भूमि पर अस्थाई कब्जा किया तो भूमाफिया ने डराया धमकाया पुलिस भी भूमाफिया का ही साथ देकर हमें जमीन खाली करने के लिए दबाव बना रही है। जिससे पूरा परिवार दहशत में है और पति रात दिन कामथ की भूमि पर ही रह रहे हैं

राजकिशोर विश्वकर्मा सोनकली विश्वकर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन के साथ भूमि के सीमांकन और स्वामित्व के दस्तावेज सौपकर खरीदी गई भूमि का स्थाई कब्जा दिलाने की गुहार लगाते हुए भूमि पर स्थाई रूप से कब्जा नहीं मिलने पर पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की। एसडीएम ने विश्वकर्मा परिवार की शिकायत सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है
——————————————-