मुलताई -बस स्टैंड पर बस कंडक्टर एजेंट और स्कूली छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया, बस एजेंट और कंडक्टर स्कूली छात्र छात्राओं को बसों में बिठाने से इनकार कर रहे थे कारण था कि अपने आप को श्रीराम सेना के कार्यकर्ता बताने वाले कुछ युवकों ने बस स्टैंड पर ताप्ती बस में पहुंचकर कंडक्टर के साथ गाली गलौज कर, बस यात्रियों का वीडियो बनाया था,
श्रीराम सेना के यूवको का कहना था कि, ग्रामीण क्षेत्रों से बस में बैठ कर आने वाले छात्र छात्राओं से पूरी टिकट ले किंतु उन्हें सीट पर बिठा कर लाए ,कंडक्टर और एजेंटों का कहना था कि वह स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं से आधी टिकट लेते हैं,

हर समय इन्हें सीट उपलब्ध कराना संभव नहीं, तपती बस कंडक्टर आशीष बारंगे ने बताया कि उनकी बस आमला सर्रा, ज्वलखेड़ा होते हुए मुलताई पहुंचती है जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मुलताई पहुंचते हैं आज जब बस स्टैंड पर ताप्ती बस पहुंची तो श्रीराम सेना के कुछ युवक बस में घुस आए और धक्का-मुक्की कर गाली गलौज करने लगे, साथ ही यात्रियों का वीडियो बनाने लगे, कुछ लोगों ने वीडियो बनाने वालों का भी वीडियो बनाया, यूवको का व्यवहार बहुत ही आपत्तिजनक था,इस विवाद के चलते, एजेंट और कंडक्टर ने सभी छात्र छात्राओं को बसों में बिठाने से इनकार कर दिया।

बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र छात्राए बसों में बैठकर मुलताई स्कूल आते हैं, वर्तमान समय में स्कूलों में परीक्षाएं प्रारंभ है, जिसके कारण मुलताई आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक थी, आज भी बड़ी संख्या में छात्राएं, मुलताई पहुंची थी। उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षाएं प्रारंभ है । आज केमिस्ट्री का पेपर था, सर्रा ,हेटी, ज्वलखेड़ा से बड़ी संख्या में छात्राएं मुलताई पहुंची थी किंतु परीक्षा के उपरांत इन्हें वापस अपने ग्राम ले जाने के लिए तैयार नहीं हुई ,

इधर श्रीराम सेना के युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में कंडक्टर और बस एजेंट थाना मुलताई पहुंचे, बस मे नहीं बैठाने को लेकर छात्राएं भी थाना परिसर पहुंची ,थाना प्रभारी सुनील लाटा ने छात्राओं से उनकी समस्याएं सुनी और छात्राओं को बस सेवा उपलब्ध कराने के आदेश दिए , कंडक्टर और बस एजेंटों ने थाना प्रभारी को श्रीराम सेना के युवाओं द्वारा अभद्र व्यवहार करने और वीडियो बनाने की घटना से अवगत कराया, जिस पर थाना प्रभारी सुनील लाटा ने श्रीराम सेना के युवकों को थाना बुलाकर समझाइश देकर छोड़ दिया ।
————————————————————————————————————