आमला रोहित दुबे
मुलताई- बीते 4 दिनों से मुलताई क्षेत्र के ग्रामों में शेर की मोमेंट को लेकर दर्जनों ग्राम में खौफ का माहौल है शुक्रवार को शेर की लोकेशन मुलताई नगर से लगे ग्राम बाडेगांव पंचायत के ग्राम केकड़ीया, चंदोरा, मे मिली थी ग्राम केकड़ा में नत्थू डोंगर डीएनए बीमा वाले के खेत में सुबह 9:00 बजे शेर देखे जाने की पुष्टि की थी
शनिवार को शेर की चहलकदमी आमला क्षेत्र में दर्ज की गई है वन विभाग का अमला शेर के पद चिन्ह की निशानदेही के आधार पर शेर की खोजबीन में जुटा हुआ है ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है ।

पिछले दिनों जामुनझिरी में शेर होने की पुष्टि की गई थी जहां शेर ने खेत के मकान में बंधी भैसो पर हमला कर दिया था जिसमें से दो भैंसों की मौत हो चुकी है। जामुनझिरी ,ज्वलखेडा ,परमंडल के बाद शेर की मूवमेंट आमला रेंज के कोंडरखापा , जम्बाड़ीखुर्द ,टांडा सहित अन्य ग्रामो में बताई जा रही है इन सभी स्थानों पर शेर के पद चिन्ह मिले है ।ग्राम कोंडरखापा के खेमचंद ,सेवाराम,रामचरण,किशोरी सुंदरलाल के खेतों में शेर के पंजो के निशान देखे गए ।यह किसानों के खेत नहर से लगे हुए है ।

नहर के किनारे किनारे ही शेर ग्राम जम्बाडा की ओर बड़ा ।कोंडरखापा में सुबह ग्रामीणों द्वारा खेतो में शेर के पद चिन्ह देखे गए ।लगभग 11 बजे मुलताई फारेस्ट टीम स्वयं ही सर्चिंग करते हुए कोंडरखापा पहुच गई जिसके बाद शेरो के पद चिन्हों के पीछे पीछे वे बेल नदी किनारे लगे हुए जम्बाडीखुर्द व टांडा ढाणा पहुचे, जहा शेर के पैरो निशान मिले है ।

फारेस्ट मुलताई के अजय बोड़खे ने बताया शेर रात्रि में मुलताई ब्लाक से आमला रेंज में आ चुका है ।कोंडरखापा के आसपास के ग्रामो में पैरों के निशान मिले है ।एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को घरो में ही रहने की सलाह दी गई है ,और पंचायत को मुनादी करवाने का कहा गया है ।आमला वनविभाग अधिकारी रामस्वरूप उइके ने बताया फारेस्ट दल आमला भी बेल नदी से लगे हुए ग्रामो में शेर की तलाश में जुट गया है ।
इनका कहना
वन विभाग का अमला शेर के पग मार्क के आधार पर निरंतर सर्चिंग कर रहा है, शुक्रवार को बाड़ेगांव के पास से देखे जाने की सूचना मिली थी, आज कोडर खापा में पग मार्क मिले है।
अशोक रंहगडाले
वन परीक्षेत्र अधिकारी मुलताई
———————————————————————————-