मुलताई- नगर के मुख्य मार्गों पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार यातायात और नगर वासियों के लिए बड़ी समस्या बनते जा रहा है। सब्जी बाजार लगने से पूरे दिन नगर के मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति बनी रही है नगर के प्रमुख मार्गो पर दुकाने लगने के कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है ।
आज गुरुवार को भी पुरे दिन, नगर पालिका सब्जी व्यापारियों से अपनी दुकान साप्ताहिक सब्जी बाजार मे लगाने का अलाउंस करती रही ,किंतु किसी भी व्यापारी पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मुख्य मार्ग पर दुकानें लगने के कारण पूरे दिन आवागमन बाधित होता रहा ,घंटो जाम की स्थिति बनी रही,जामा मस्जिद से नाका नंबर 1 और नाका नंबर 1 से मटन मार्केट एवं गांधी चौक मार्ग तक सब्जी भाजी सहित अन्य दुकानें लगने के कारण मार्ग पर वाहनों के स्थान पर पैदल चलना कठिन हो रहा था

,बता दे कि यह दोनों नगर के प्रमुख मार्ग है ,जहां सदैव आवागमन बना रहता है, जहां यह दुकाने लगाई जा रही है वहां तीन स्कूल है। महत्वपूर्ण बात यह है कि, सब्जी भाजी, गुपचुप आदि की दुकाने स्कूल से लेकर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के मार्ग में भी लगती है, यह दुकान सप्ताह में 1 दिन गुरुवार को लगे ऐसा बिल्कुल नहीं है,
बीते कुछ माह से यह दुकाने प्रतिदिन लगती है। जिससे स्कूल छात्र-छात्राओं को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नाका नंबर एक पर शासकीय आग्ल स्कूल ,शासकीय हिंदी उर्दू स्कूल, ब्लॉक शिक्षा कार्यालय, भाजपा कार्यालय ,वन विभाग कार्यालय के सामने अचानक यह दुकान है कब से लगने लगी
और यह दुकाने लगाने का सिलसिला कब से प्रारंभ हुआ, इसकी ठीक-ठीक जानकारी तो नहीं है, किंतु कोरोना काल के पहले इन क्षेत्रों कोई सब्जी की दुकान नहीं लगती थी, किंतु कोरोना काल के समय साप्ताहिक बाजार , दैनिक सब्जी बाजार बंद कर दिया गया था,

जिसके बाद छूट मिलने के दौरान इक्का-दुक्का दुकानें कहीं भी लगाई जाने लगी ,धीरे-धीरे सप्ताहिक बाजार एवं निर्धारित दैनिक सब्जी बाजार बंद होकर बेतरतीब ढंग से नगर में सब्जी की दुकान मुख्य मार्गों पर लगाई जाने लगी, तब से अब तक इन दुकानों को व्यवस्थित रूप नहीं दिया जा सका। नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि बबलू साहू ने बताया कि आज नगर पालिका द्वारा व्यापारियों को अपनी दुकाने निर्धारित सप्ताहिक बाजार स्थल पर लगाने की सूचना दी गई ,इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी चर्चा हुई है। शीघ्र ही सभी दुकाने निर्धारित सब्जी बाजार में ही लगाई जाएगी।
—————————————————————————————–