आमला रोहित दुबे
आमला -नगर की रेलवे में कार्यरत श्रुति सक्सेना वर्मा मिसेस इंटरनेशनल क्वीन प्रतियोगिता में नम्बर 1 प्रतिभागी रही।इस उपलब्धि पर आज रेलवे स्टेशन परिसर आमला में सत्कार समारोह आयोजित कर श्रुति सक्सेना का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर राजेश बनकर थाना प्रभारी आर पी एफ आमला,ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक रेलवे आमला,वी के साहू सीनियर सेक्शन इंजीनियर PWI ,बसंत सूर्यवंशी सीनियर सेक्शन इंजीनियर C&W, शिवराम सिंह ए एस आई आर पी एफ रेलवे आमला,पूजा सोलंकी आर पी एफ आमला,देवेंद्र परमार आर पी एफ आमला,अनिल पाल लोको पायलट,रितेश मानकर,मनोज वाधवा समाजसेवी,अशोक झा,देवेंद्र राजपूत,मनोज विश्वकर्मा,बाला जैन,दिलीप चौकीकर पत्रकार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, ।
श्रुति सक्सेना ने बताया यह प्रतियोगिता द लीला एम्बिनेन्स कन्वेंशन होटल दिल्ली द्वारा दुबई में प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे देश के अन्य शहरों से भी महिलाए शामिल हुई थी जिसमे श्रुति सक्सेना वर्मा को मिसेस इंडिया इंटरनेशनल क्वीन कंपीटिशन में नम्बर 1 का खिताब जीता साथ ही सब टाइटल बेस्ट इंटेटलाइज़ का अवार्ड ओर ताज की जीत हासिल की गई ।
श्रुति सक्सेना को नगर उनके मित्रो तथा शुभचिंतको द्वारा बधाई दी गई।
इस अवसर पर राजेश बनकर थाना प्रभारी आर पी एफ ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रुति सक्सेना वर्मा ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में अव्वल आकर रेल्वे परिवार आमला का मान बढ़ाया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए आर धोटे ने कहा कि श्रुति वर्मा ने बताया कि रेल्वे परिवार की महिलाएं भी किसी से कम नही है।कार्यक्रम को बसंत सूर्यवंशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रुति वर्मा से प्रेरित होकर इस क्षेत्र में महिलाएं और आगे आएंगी।अपने उद्बोधन में वी के साहू ने कहा कि श्रुति वर्मा बधाई की पात्र है जो रेलवे में कार्य करते हुए भी इन्होंने इस कठिन उपलब्धि को हासिल की है।अपने उद्बोधन में मनोज वाधवा और देवेंद्र राजपूत ने कहा कि अपनी सेहत फिटनेस और अपनी बुद्धि के सामर्थ्य से इस महतवपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करना सचमुच ही श्रेयस्कर है।
अपने उद्बोधन में श्रुति वर्मा ने कहा कि 170 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में पंजीयन कराया था।विभिन पड़ाव को पार कर ये मुकाम हासिल किया है।उंन्होने सभी महिलाओं को ये संदेश दिया है कि विवाह के पश्चात और कामकाजी होने के साथ साथ अपनी पारिवारिक जवाबदारियों को निभाते हुए भी हम इस मुकाम तक पहुंच सकते है।कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया और आभार दिलीप चौकीकर ने किया।कार्यक्रम में विशेष सहयोग वाधवा फैन्स ग्रुप का रहा।
——————————————–