मुलताई -तहसील कार्यालय परिसर में संचालित लोक सेवा केंद्र में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर का शव उसके स्वयं के खेत में मवेशियों को बांधने वाले कोठे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
नगर के समीपस्थ ग्राम चंदोरा खुर्द निवासी विश्वास उर्फ बंटी डहारे 36 साल लोक सेवा केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था गुरुवार सुबह 9:30 बजे के दरमियान बंटी ग्राम चंदोरा खुर्द से बाड़ेगांव जाने वाले मार्ग पर स्थित स्वयं के खेत में गया था,

लगभग एक घंटा बाद खेत के बटाईदार ने कोठे में बंटी का शव फांसी पर लटका देखा तो बंटी के परिजनों को इसकी सूचना दी, सूचना पर बंटी के परिजन तत्काल खेत में पहुंचे और डायल हंड्रेड वाहन को घटना की जानकारी दी घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची कंप्यूटर ऑपरेटर बंटी की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है । पुलिस जांच में जुटी है।
———————————————————————-