रोहित दुबे आमला
मुलताई- ट्रेन से शराब तस्करी के तार मुलताई स्टेशन से जुड़े हैं, आरपीएफ आमला पुलिस ने मुलताई स्टेशन से एक महिला को शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो बॉक्स शराब जप्त की गई है।
आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश बनकर निरीक्षक आरपीएफ आमला को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 02722 दक्षिण एक्सप्रेस से कुछ महिला द्वारा मुलताई रेलवे स्टेशन से अवैध रूप से शराब का परिवहन हो रहा है इस सूचना पर आरपीएफ थाना आमला से आरक्षक जावेद मंसूरी और आरक्षक एस के झराने को उक्त ट्रेन में शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ने हेतु तैनात किया जैसे ही ट्रेन मुलताई स्टेशन पर आई और संदिग्ध महिला ने ट्रेन के कोच नंबर S 9 में 2 बैग भर कर चढ़ाएं, जिसे चेक करने पर उसमें विदेशी शराब की बोतल पाई गई उक्त ट्रेन में संदिग्ध महिला को पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विद्या सुनील जाट उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गा साईं मंदिर के पास कंजर मोहल्ला रामापुर चौक जबलपुर मध्य प्रदेश बताया।

और बताया कि मुलताई से शराब की दुकान से शराब लेकर दक्षिण एक्सप्रेस से नागपुर जा रहे थे। बाद उक्त महिला एवं विदेशी शराब की 31 प्लास्टिक की 750 ml बोतल प्रत्येक की कीमत ₹525 कुल कीमत ₹16275/- के साथ पांढुर्णा से आमला लेकर आए जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु उप निरीक्षक शिवराम सिंह के समक्ष पेस किए बाद उक्त शराब की बोतलों को एवं उक्त महिला को आवश्यक कागजी कार्रवाई के साथ आबकारी विभाग मुलताई को लिखित रिपोर्ट के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया मामले की जांच आबकारी विभाग द्वारा जारी है।
—————————————————–