मुलताई -नगर के बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग परिसर में नगर पालिका द्वारा बनाया गया ,सुलभ कॉम्प्लेक्स लगभग बनकर तैयार है । नगरपालिका अधिकारियों का दावा है कि 15 दिनों में यह सुलभ कांप्लेक्स प्रारंभ कर दिया जाएगा।
बस स्टैंड के तिराहे एवं स्वास्थ्य विभाग के कोने पर बनाए गए, इस सुलभ शौचालय के प्रारंभ हो जाने से बाहर से आने वाले यात्रियों और स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट रहने वाले मरीजों के परिजनों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। नगर पालिका एई आरसी गव्हाड़े , एवं उपयंत्री पंकज धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि

शहरी स्वच्छता मिशन के तहत बने, इस सुलभ शौचालय की लागत अनुमानित 17लाख 54 हजार थी जिसका ठेका 33% बीलो भोपाल की एक फार्म को दिया गया था। 16 -1- 2020 को नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर, ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी किया, जिसे 3 माह में उक्त कार्य पूर्ण करना था किंतु कोरोना काल के चलते यह कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं हो सका, किंतु अब 15 दिन में स्वास्थ्य विभाग की बाउंड्री वॉल का समतलीकरण कर सुलभ शौचालय को नागरिकों के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा ।इसके लिए बाहर बैठे सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

सुलभ शौचालय के प्रारंभ होने से नागरिक सहित यात्रियों और मरीजों के परिवारों को शौचालय की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा बस स्टैंड के व्यापारी बताते हैं कि बस स्टैंड पर इसके अलावा और भी शौचालय अवश्य है किंतु बाहर से आने वाले यात्रियों द्वारा इन शौचालयों को खोजना कठिन होता है विशेष तौर से बस से सफर करने वाली महिला यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह मुख्य मार्ग के ठीक सामने होने के कारण अब बस स्टैंड के व्यापारियों सहित बाहर से आने वाले यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा।
—————————————————————-