मुलताई- क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के कारण जहा नदी नाले उफान पर है, वही क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई जल परियोजनाएं क्षमताओं को पार कर ओवरफ्लो होने लगी है। मुलताई क्षेत्र में 4 मध्यम सिंचाई परियोजना है, जिसमें से वर्धा बांध, बुंडाला बांध क्षमता को पार कर वेस्ट वियर से बहने लगे हैं, वहीं चंदोरा एवं पारसढ़ोह बांध अपनी क्षमता को छूने को है।]
ताप्ती सरोवर निरंतर ओवरफ्लो हो रहा है। वर्धा ,ताप्ती, बेल ,चूड़ामणि, छोटा तवा नदी, पूरी क्षमता से जल भर कर लक्ष्य की ओर बह रही है। एचडीओ जल संसाधन विभाग सीएल मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि ,मध्यम सिंचाई परियोजना बुंडाला अपनी अपनी क्षमता को पार कर वेस्ट वियर से ,10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है,

बुंडाला का फुल टैंक लेवल 734. 55 मीटर है। इसके अलावा क्षेत्र की 29 लघु सिंचाई परियोजनाओं में से 17 लघु सिंचाई परियोजना भरकर वेस्ट वियर से बह रही है। निर्माणाधीन वर्धा भी अपने बेस्टवेप लेवल पर पहुंच गया है, इसका वर्तमान लेवल 665 मीटर है इसके अलावा चंदोरा एवं पारसढ़ोह भी अपने क्षमता को छूने को है। सिंचाई विभाग के सूत्र बताते हैं कि अगर वर्षा का यही आलम रहा तो शीघ्र ही चंदोरा एवं पारसढ़ोह के गेट खोले जा सकते है।

चंदोरा पर तैनात उपयंत्री जल संसाधन विभाग सीबी पाटेकर ने बताया कि क्षेत्र की प्रमुख सिंचाई परियोजना चंदोला का फुल टैंक लेवल 685 .95 मीटर है जबकि वर्तमान लेवल 68500 पहुंच गया है चंदोरा बांध अपनी क्षमता को छूने से 95 सेंटीमीटर शेष है। विभागीय गाइडलाइन के अनुसार 15 सितंबर तक फुल टैंक लेवल मेंटेन करना है किंतु इसके पूर्व अगर वर्षा जारी रही तो पानी की आवक के अनुसार मान के गेट खोले जा सकते हैं पार्षदों की बात करें तो इस बांध का फुल टैंक लेवल 639.10 मीटर है जबकि वर्तमान में पारसढ़ोह बांध का लेबल 637.93 मीटर है,पारसढ़ोह बांध का लेबल 638 25 होने पर इसे ऑपरेट किया जाएगा वैसे पारस दो की गाइडलाइन भी 15 सितंबर तक लक्ष्य पूर्ति की रखी गई है।

इनका कहना
बुंडाला बांध का वेस्ट वियर 10 सेंटीमीटर बह रहा है क्षेत्र की उन 40 में से 17 लघु सिंचाई परियोजनाए क्षमता पूर्ण करने के बाद वेस्ट वियर से बह रही है।
सीएल मरकाम
एसडीओ जल संसाधन विभाग मुलताई
चंदोरा, पारसढ़ोह प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं हैं, सिंचाई विभाग इन बांधो को लेकर सतर्क है, सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं दोनों बांध क्षमता तक पहुंच गए हैं।
सीबी पाटेकर
उपयंत्री जल संसाधन विभाग मुलताई
————————————————————————————————