मुलताई -अनुसया सेवा संगठन के युवाओं द्वारा पौधों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जाते रहे हैं। संगठन पर्यावरण संरक्षण के लिए शुभ एवं विशेष अवसर पर आम जन को पर्यावरण के लिए जागरुक करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी क्रम में संगठन के सदस्यो ने नवयुगल जोडे ओमकिशोर संग टिनू (कीर्ति) को पौधा भेंट कर दामपत्य जीवन सुखमय होने के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प दिलाया
अनुसया सेवा संगठन के सदस्य कृष्णा साहू ने इस विवाह समारोह मे आये सभी बारातियो एवं घरातियो को पौधे रोपण एव पौधो के संरक्षण को लेकर जानकारी दी जिसमे
पेड़ प्रकृति का अनमोल उपहार है, पेड़ों के कारण ही इस हरी भरी पृथ्वी और हमारा जीवन खुशहाल है पेड़ सच्चे योद्धा है जो जन्म से ही हमारे लिए प्रदूषण से लड़ते रहते है और हमें स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण देते है

पेड़ हमारी पृथ्वी पर हजारों वर्षों से है ये चल फिर नहीं सकते लेकिन इंसानों की तरह श्वास ले सकते है पेड़ प्रदूषण वाली जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते है.
पेड़ जीवन भर हमें खाने के लिए फल और अनाज, बारिश भी इन्हीं की वजह से होती है जिससे हमें पीने को जल मिलता है, कपड़े, कागज, रबर, बीमारियों को दूर करने के लिए जड़ी बूटियां, गर्मियों में ठंडी छांव देते है
इसिलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया संगठन के सदस्यों ने बताया कि दूल्हा दुल्हन अपने जीवन की शुरुआत पौधा रोपण के साथ करे तो इससे अच्छा ओर क्या हो सकता है जिसमें संगठन के सदस्य :-कृष्णा साहू, राजेश साहू, गगनचन्द्र जेशवाल, दिलीप दियावार, पवन साहू, अभिषेक बचले, महेश साहू, गोपाल दियावार संजय साहू,सचिन भोयरे आदि उपस्थित हुए
——————————————————————————————————